वैसे जितना निवेश हम किसी चीज़ में करते है और हमे उसका अच्छा रिटर्न भी मिलता है परन्तु सोना अन्य वस्तु की तुलना में ज़्यादा प्रति फल नहीं दे सकता। सोना आप यह सोचकर ना खरीदे की हम इसे निवेश करेंगे। इसे आप अपने पसंद से पहनने के लिए ख़रीद सकते है।
आप जानते ही है की आज के युग में बहुत ऐसी सुरक्षित जगह है जहाँ आप निश्चित तौर पर गोल्ड निवेश कर सकते है। आज के युग में महँगाई की वजह से आप कई चीज़ें नहीं ख़रीद पाते इसलिए जो चीज़ें खरीदी हुई है उन्हें निवेश करने का सोचते है। आमतौर पर आप जानते ही होंगे कि सोने की कीमतें ज्यादातर बढ़ती ही जाती है। अब ये जानना है कि सोना रखने के कितने फायदे व नुकसान है और आपको वास्तव में कितना सोना रखना चाहिए।
आप देखते ही होंगे आजकल हर जगह ये प्रचार होते रहते है कि कहाँ सोना निवेश करे और कहाँ नहीं। तथा जहाँ आप सोना निवेश कर रहे है क्या वो 100% भरोसेमंद है अथवा नहीं। जैसे ये कहा जाता है की म्यूच्यूअल फंड में सोना निवेश करे, मथूत फाइनेंस, कल्याण, मानकपुरम इत्यादि जगह सोना निवेश की बात कही जाती है तथा प्रचार किया जाता है। हमे भरोसा भी दिलाया जाता है कि आपका सोना यहाँ एकदम सुरक्षित रहेगा।
सोना एक कीमती तथा एक चमकता पीला धातु है जोकि बहुत मूल्यवान है। परन्तु ये निवेश संबंधित उदेश्यों को अच्छी तरह सफल नहीं कर सकता। आप सभी जानते है की सोने की कीमत कभी भी एक जैसी नहीं रहती और उनके कीमतों में परिवर्तन होते रहते है। क्योंकि सोने जैसे वस्तु पर देश को इफ़ेक्ट करने वाले हर एक आर्थिक कारक का प्रभाव पड़ता है। जैसे जीडीपी, युद्ध, राजनीति, बारिश, तथा महँगाई इन परिस्थितियों के दौरान देश प्रभावित होता है और इनकी वजह से सोने के दामों में उतार-चढ़ाव आते रहते है।
सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव आने के कारण और आर्थिक गिरावट की वजह शेयर बाजार पर बहुत अनैतिक असर पड़ता है। इसलिए निवेश करने वाले एक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का चुनाव करते है और अपनी सारी जमापूंजी उसमे डाल देते है। आपको रिटर्न पर भी ध्यान देना होगा और आपको वजह भी पता चल जाएगी। सोने और इक्विटी की बात करे तो दोनों में से ज़्यादा लाभ इक्विटी देता है, इसमें लम्बे समय तक निवेशित रहने पर वह महँगाई को हरा सकते है। इसके अलावा आप एसआईपी के द्वारा इक्विटी फंड में निवेश करने के बारे में सोच सकते है। ये 12% रिटर्न देते है तथा इनके पास उनका रिकॉर्ड भी है, यह सोने पर मिलने वाले 10% रिटर्न से काफी अच्छा और अधिक भी है।
* आपके पास कितना सोना होना चाहिए ?
आप इसका ये मतलब बिलकुल न समझे कि आप सोने में निवेश कर ही नहीं सकते बल्कि आपको सोच समझकर तथा सावधनीपूर्वक विचार करने के पश्चात निवेश के बारे में सोचना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप स्थिर आमदनी कमाते है तो सोने में आपका निवेश पोर्टफोलियो का 2% से 5% से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। और अगर आप नियमित आमदनी नहीं कमाते है तो आप इस सीमा को बढ़ाकर ज़्यादा से ज़्यादा 10% कर सकते है। अच्छा लाभ का आनंद उठाने के लिए और मिश्रित निवेश की ताक़त का फायदा उठाने के लिए अपने निवेश को इक्विटी, म्यूच्यूअल फंड और निश्चित आय योजना को अलग अलग रखे।
गोल्ड को सुरक्षित निवेश का माध्यम माना जाता है, परन्तु यह आर्थिक नीति के प्रति बहुत सेंसिटिव है। यह अन्य निवेशों की तुलना में ज़्यादा लाभ नहीं देता। अतः केवल निवेश के उद्देश्य से सोना न खरीदे।