कंपनी के शेयर खरीदने का अच्छा समय कौन-सा है

किसी भी कंपनी के शेयर्स में भी हमे बहुत सोच समझकर पैसा लगाना पड़ता है, और कब पैसा लगाना है, कितना लगाना है, लगाना चाहिए भी या नहीं? ये सवाल शरू में हर इंसान के मन में आता है। खासकर जो शुरू में शेयर मार्किट में काम करने के बारे में सोचते है। 
 
कुछ निम्नलिखित बातें जो आपको यह जानने में मददगार साबित होंगी कि हमे शेयर कैसे समय में खरीदना चाहिए:-
 
* उत्पाद एकाधिकार 
 
किसी भी कंपनी का बिक्री का सामान तभी बिकेगा या चलन में आएगा जब वह प्रोडक्ट बहुत शानदार व प्रचलित होगा। हमे यह भी जानना होगा की कंपनी बना क्या रही है तथा उनका उत्पाद कैसा है? और यह भी जानना होगा कि क्या वह उत्पाद बाज़ार में अपना एकाधिकार जमा पायेगा। यदि हाँ तो आप बिलकुल निश्चिंत हो जाइए अगर कंपनी का बाजार में एकाधिकार है तो वह कंपनी आगे बहुत मुनाफ़ा कमाएगी और आने वाले समय में बहुत लाभ भी कराएगी। इसे आप एक उदाहरण के तौर पर जान सकते है :-  सभी ने फेविकोल और फेवीक्विक का नाम ज़रूर सुना है और इसका इस्तेमाल भी सभी ने किया है। इसको बनाने वाली कंपनी का नाम पीडिलाइट इंडस्ट्रीज़ है, यह ज़्यादातर वह उत्पाद बनाती है जिसका आम जीवन में बहुत इस्तेमाल है पर हर कंपनी ऐसे उत्पाद नहीं बनाती। इसलिए इस कंपनी का आजतक कोई मुकाबला नहीं कर पाया। इस कंपनी में जिसने शुरु में अपने कुछ पैसे लगाए वह आज इसी कंपनी से उसका कई गुना मुनाफ़ा अर्जित कर चुका है। इसलिए आपको ऐसी कंपनी को चुनना है जो चलन में भी हो और बाद में आपका बहुत लाभ करवा सकती है तथा आपने जितने पैसे शुरू में लगाए है समय आने पर उसकी दुगुनी रकम आपके हाथ में आये जिससे आपका आगे फायदा हो नुकसान नहीं।    
 
* बिक्री 
 
आपको ये ध्यान देना होगा और उस कंपनी की जानकारी रखनी होगी जिनकी सेल बढ़ती रहती है तथा वह प्रचलन में है। साथ ही ये भी ध्यान देने योग्य बात है की उस कंपनी का परिणाम क्या है, क्या वह पैसा लगाने के बाद डूब रही है या बाजार में अपना आप को और अधिक बढ़ाने की कोशिश करती है। उस कंपनी की बिक्री की विकसित होने की गति क्या है। यदि उस कंपनी की ग्रोथ रेट अच्छी तथा वह बाजार में बहुत प्रचलित है तो आप उस समय उस कम्पनी से अपने शेयर ख़रीद सकते है। 
 
* मार्किट से जुड़ी हर खबर पर ध्यान दे 
 
यदि आप मार्किट तथा शेयर बाजार से जुड़ी खबरों को रोज़ाना ध्यान से पढते है तो आपको शेयर बाज़ार से संबंधित हर खबर के बारे मे पता चलेगा और शेयर बाजार में क्या चल रहा है कौन-सी कंपनी ऊपर उठ रही है तथा किसे लाभ अथवा हानि पहुँच रही है। इन सब के बारे में आपको तथ्यों का पता चलता रहेगा। कभी आप ध्यान दे तो आप पाएंगे कई कंपनियों में कभी कभी उत्पाद की वजह से तथा स्टॉक अच्छे न होने की वजह से गिरावट आ जाती है। अर्थात कंपनी आर्थिक रूप से पूर्णतया मजबूत होती है परन्तु कुछ उत्पाद की वजह से उस कम्पनी को हानि पहुँचती है, आप उस समय स्टॉक को खरीदने में अपने धन का उपयोग कर सकते है। यह समय आपके लिए बेहद अच्छा होता है। क्योंकि यदि कम्पनी को केवल उत्पाद की वजह से हानि हुई है तो वह कम्पनी दोबारा अपने उत्पाद में सुधार लाएगी। फिर से कम्पनी का शेयर ऊपर उठेगा। उदाहरण के तौर पर आप समझ सकते है :- आज के युग में सब लोग यहाँ तक कि बच्चे से बच्चे तथा बढे से बूढ़े लोग भी मैगी खाते  है। कुछ साल पूर्व आपने यह खबर बहुत पढ़ी होगी की मैगी बंद हो गयी क्यों ? क्योंकि खबरों के अनुसार बताया जा रहा था की उसमे लेड की मात्रा अधिक रूप से पायी गयी जो सेहत के लिए हानिकारक है। मैगी बनाने वाली कम्पनी का नाम (नेस्ले इंडिया) है। उस दौरान इस उत्पाद की वजह से कंपनी का शेयर बहुत ज़्यादा नीचे गिर गया था और वह कम्पनी बहुत कमज़ोर पड़ गयी थी। फिर क्या धीरे-धीरे कम्पनी ने उस उत्पाद में सुधार किया। जिन व्यक्तियों ने उस वक़्त कम्पनी में पैसा लगाया था बाद में उनको बहुत लाभ मिला। यह कार्य 2 से 3 साल के अंदर ही हुआ और कम्पनी को पहले के मुताबिक ज़्यादा मुनाफ़ा हुआ। यही अच्छे मौके होते है जब आप अपना पैसा लगा सकते है।    
 
तकनीकी बातों का ध्यान रखे
 
यदि आप कभी भी किसी भी कम्पनी के माल को खरीदने के बारे में सोचते है तो आपको उस कंपनी की तकनीकी संरचना को भी आपको समझना होगा तथा आपको उस कम्पनी के चार्ट को पढ़ना भी आना चाहिए। यह बेहद ही महत्वपूर्ण भाग है इसे अच्छे से समझना चाहिए। क्योंकि कम्पनी के बहुत से संकेतक ऐसे है जो आपको ये समझने में मदद करेंगे की कम्पनी का जो तकनीकी हिस्सा है वह कितना मजबूत व कितना कमज़ोर प्रतीत हो रहा है। 
उदाहरण के द्वारा समझे तो आप मूविंग एवरेज इंडिकेटर अवश्य ही इस्तेमाल करते होंगे और अगर नहीं करते तो इसे ज़रूर इस्तेमाल करे। अर्थात Technical analysis me moving average को हम एक Trend indicator की तरह देख सकते है, मतलब कि moving average Cross over से Trend चेंज होने की सम्भावना है, मूविंग एवरेज से आपको पता चल जाता है की स्टॉक किस दिशा में Move करता है, शेयर मार्किट में मूविंग एवरेज से आप ट्रेंड तय कर सकते हैं, ट्रेंड तीन तरह के होते हैं एक छोटी अवधि वाला ट्रेंड  ( जो कि आप 20 मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करके तय कर सकते हो) फिर है माध्यम अवधि वाला ट्रेंड ( जो कि आप 50 डे मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करके तय कर सकते हो) फिर है लंबी अवधि वाला ट्रेंड ( जो कि आप 200 डे मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करके कर सकते हो। 
यहाँ साधारण तरीके में समझे तो स्टॉक के समापन कीमत का एवरेज जो कि हम विशेष अवधि और समय के लिए निकालते है उसको हम मूविंग एवरेज कहते है। 
हम शेयर मार्किट मूविंग एवरेज Support and Resistance के लिए भी इस्तेमाल करते है। जैसे कि अगर स्टॉक ऊपर जा रहा है और moving average price को टच करके वापस नीचे आ जाता है तो वो एक मूविंग एवरेज कीमत एक रेजिस्टेंस है, और अगर स्टॉक नीचे आता है और moving average price को टच करके वापस ऊपर जाता है तो वो मूविंग एवरेज price एक सपोर्ट हो सकता है। 
 
 à¤”र भी टेक्निकल बहुत सारी चीज़ें है यह सब असफल भी हो जाती है जब बहुत बड़े तौर पर गिरावट आती है। और न्यूज़ में ऐसी बहुत ख़बरें आती है जिससे तकनीकी पर से पूर्णतया विश्वास उठ जाता है। इसलिए आपको किसी के ऊपर भरोसा नहीं करना तथा हर जगह सतर्क होकर रहे। और यह भी जानना आवश्यक है आपके लिए की बाजार में कहाँ, कैसे, कब, कौन-सी कंपनी में गिरावट आ रही है आपको हर चीज़ की खबर होनी चाहिए। यदि आप सभी खबरों से वाक़िफ़ रहेंगे तो आपका ही लाभ होगा। फायदा के साथ सावधान भी रहे।



Post Comments:

Name:


Comments:


धन प्राप्ति के उपाय

धन प्राप्ति के लिए यहाँ अनेक उपाय à¤
Read More...

100 Business Ideas

To start business and get better profit, you should have a profitable and in demand busi
Read More...

गूगल ऐडसेंस से कमाई

Income from Google Adsense in HindiGoogle AdSense गूगल द्वारा चलà¤
Read More...

Starting online business without any investment

Are  you curious - Where I can start an online Business without investing any pe
Read More...

What are the genuine sources to earn online?

Here is list of various sources from where you can earn online BloggingWriting Paid Ar
Read More...

कर्ज से मुक्ति के सरल उपाय

Astrological remedies to get rid of debt in hindi मनुष्य जीवन मेà
Read More...

गांव में रहकर अच्छी कमाई वाले बिज़नेस

अनेक ऐसे बिज़नेस हैं जिनके द्वारा आ
Read More...

डेव रामसे की बेहतरीन वित्तीय योजना

डेव रामसे की बेहतरीन वित्तीय योजनà
Read More...

गोल्ड फंड क्या होते हैं

गोल्ड फंड वे फंड हैं जिसमे हम गोल्à¤
Read More...

Stock Market Tips 29-1-2020 - shalby Ltd के शेयर ने लिया बड़ा उछाल

Shalby Ltd के शेयर ने लिया बड़ा उछाल, Intraday à
Read More...

satta king