Astrological remedies to get rid of debt in hindi
मनुष्य जीवन में कई बार ऐसे हालत होते हैं की उसे क़र्ज़ लेना पड़ता है जैसे मकान, गाड़ी, गृह उपोयोगी वस्तुओं, शिक्षा, व्यापार आदि के लिए | कई बार गलत समय पर कर्ज लेने के कारण या किसी भी अन्य कारण से कर्ज लेने के बाद उसे लौटाना व्यक्ति को भारी हो जाता है | वह लाख कोशिश करने के बावजूद भी लोगों से लिए हुए कर्ज चुका नहीं पाता, उस पर कर्ज लगातार बढ़ता ही जाता है
क़र्ज़ मुक्ति के लिए कुछ ध्यान योग्य तथ्य
- भूलकर भी कभी मंगलवार को कर्ज नहीं ले, यह चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है |
- कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे कर्ज शीघ्र उतर जाता है।
- बाकि ऋण की किश्तों को भी मंगलवार के दिन ही अदा करने का प्रयास करें.ऐसा करने से कर्ज जल्दी उतरता है |
- धन प्राप्ति के लिए घर के दरवाजे पर माँ लक्ष्मी के चरणों के चिन्ह लगायें | ये उपाय करने से सभी तरह की धन सम्बंधित बाधा दूर होंगी
- यदि संभव हो तो हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीएं। चांदी बर्तन ना हो तो गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगुठी डालकर पानी पीएं।
- हर गुरुवार को आप पीले वस्त्र पहनें। खाने में पीले रंग की मिठाई खाएं। इसके साथ ही पीले रंग की वस्तु का दान करें। पीले रंग की वस्तु जैसे पीले रंग का कपड़ा, पीला फल आम, हल्दी आदि।
- भोजन में गुड़ का प्रयोग अवश्य करे
- लाल, सफेद वस्त्रों का अधिकतम प्रयोग करें।
- घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल शनिवार के दिन लगाएं।
कर्जा मुक्ति मंत्र
यहाँ तीन मंत्र दिए गए हैं, क़र्ज़ मुक्ति के लिए आप किसी एक मंत्र का चयन करे , उस मन्त्र का हर रोज़ कम से कम एक माला के जाप करे, इससे जल्दी ही कर्जे से मुक्ति मिलती है
- ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः
- ॐ गं ऋणहर्तायै नमः।
- ॐ मंगलमूर्तये नमः।
क़र्ज़ और फेंगशुई
फेंग शुई के वेल्थ से सम्बंधित उपाय घर में अपनाने घर में पैसे से सम्बंधित कोई कमी नहीं रहती हैं | फेंगशुई के आसान से उपाय हैं जिसके आधार पर आप कह सकते हैं कि फेंगशुई धन को आकृष्ट करता हैं.
- आप अपने पास फेंगशुई के तीन सिक्के रखे | फेंगशुई के सिक्के के जिस भाग में चार लिपी की तस्वीर बनी हो उसे ऊपर की तरफ रखें। इसे सकारात्मक ऊर्जा वाला भाग कहा जाता है। वहीं इसके दूसरे भाग में दो लिपी की तस्वीर बनी रहती है। इसे नकारात्मक ऊर्जा वाला भाग कहा जाता है। इसे नीचे की तरफ रखा जाता है। साथ में अपने घर में लाल धागे में बांधकर तीन सिक्के को लटका दें। इससे उन्हें कर्ज से जल्द ही राहत मिलेगी।
- आप अपने पर्स में फेगशुई के छोटे सिक्के को रख लें। ऐसा करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी।
- फेंग शुई के अनुसार पर्स का रंग काला या नीला होना भी धन कि दृष्टि से बहुत उपयोगी हैं| क्युकि फेंग शुई में जल को धन का कारक माना गया हैं| और नीला रंग धन को दर्शाता हैं.पर्स का रंग नीला होना भी धन को अपनी और आकृष्ट करता हैं|
- घर में तीन टाँगो वाले मेंढक के मुँह में चीनी सिक्के रखने से घर में सुख सम्पन्नता बनी रहती है|
- लाफिंग बुद्धा भी धन का प्रतीक हैं| इसे घर में रखने से आप धन वैभव से हमेशा लाभान्वित होंगे|
- किसी भी घर में रसोई बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैं, रसोई का साफ़ सुथरा होना ही लक्ष्मी को घर की और आकृष्ट करता हैं|
- घर का मुख्य द्वार बहुत साफ़ सुथरा होना चाहिए , मुख्यद्वार के सामने कूड़ादान नहीं रखना चाहिए|
- घर में सीढ़ियों का भी फेंगशुई के हिसाब से बहुत महत्व हैं| सीढिया सीधी सपाट न होकर घुमावदार हो तो फेंगशुई के हिसाब से घुमावदार सीढिया घर की सुख समृद्धि के लिए उपयुक्त मानी गयी हैं|
क़र्ज़ और वास्तु
- वास्तुदोष नाशक हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे लगाएं.
- वास्तु अनुसार ईशान कोण को स्वच्छ व साफ रखें।
- अपने घर की ढलान ईशान दिशा की ओर करा दें, यदि है तो उसे और नीचा कर दें इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
- ध्यान दें कि अपने घर में पूर्व तथा उत्तर दिशा में भूलकर भी को भारी वस्तु न रखें अन्यथा आपको कर्ज व हानि का सामना करना पड सकता है ।
क़र्ज़ मुक्ति के लिए व्रत
हर माह में आने वाले दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. मंगलवार को आने वाले इस प्रदोष को भौम प्रदोष कहते हैं. इस दिन प्रदोष व्रत विधिपूर्वक रखने से कर्ज से छुटकारा मिल जाता है.
क़र्ज़ मुक्ति के लिए पाठ
यहाँ कई पाठ दिए गए है | आप इनमे से एक या दो पाठ अपने सामर्थ्य अनुसार नियमित करें |
- मंलवार के दिन हनुमान अष्टक का पाठ सात बार करें. अगर प्रतिदिन करना सम्भव ना हो तो मंगलवार के दिन अवश्य करना चाहिए |
- प्रतिदिन ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए | यह पाठ शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से आरम्भ करना चाहिए| वैसे तो इस पाठ को प्रतिदिन करना चाहिए परन्तु यदि किसी कारण वश आप इस पाठ को प्रतिदिन करने में असमर्थ है तो मंलवार को यह पाठ अवश्य करना चाहिए|
- ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्लपक्ष के बुधवार से नित्य पाठ करें।
- हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।
- सिद्ध-कुंजिका-स्तोत्र का नित्य एकादश पाठ करें।
- शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें।
- ज्यादा कर्ज होने पर आप दारिद्रय मुक्ति स्त्रोत्र का पथ नित्य करे और साथ ही कोई कार्य या व्यापार अवश्य ही करे ताकि पैसा आये और आप चुका पाने में समर्थ हो जाए
कर्ज से मुक्ति के लिए उपाय
यहाँ कई उपाय दिए गए है | आप इनमे से एक या दो के उपाय अपने सामर्थ्य अनुसार नियमित करें |
- लाल मसूर की दाल का दान करें.
- शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें. इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही भगवान से ऋण के लिए प्रार्थना करें.
- सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
- बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है.
- श्रीगणेश को प्रतिदिन दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं।
- हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।
- कच्चे आटे की लोई लें और उसमें गुड़ भर दें। अब इन्हें पानी में बहा दें। इस उपाय को अपनाने से आप जल्द ही कर्ज से मुक्ति पा लेंगे।
- एक नारियल ले तथा इसमें चमेली का तेल मिले सिंदूर से स्वस्तिक चिन्ह बनाओ. लड्डू व गुड-चना का भोग हनुमान जी के मंदिर में जाकर चढ़ाए
- केले के पेड़ की जड़ में रोली, चावल, जल और फूल अर्पित करें। नवमीं वाले दिन उस पेड़ की थोड़ी सी जड़ तिजोरी में रख लें।
- ५ गुलाब के फूल, १ चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में २१ बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा ७ सोमवार को करें।
- दीपावली की रात्रि में 12 बजे अपने दाहिने हाथ में काली राई लेकर अपने घर की छत पर तीन चक्कर उलटे काटे, फिर दसो दिशाओं में हाथ की राई के दाने ऊँ हीं ऋणमोचने स्वाहा मन्त्र का जप करते हुए फेंकते जाय, इस उपाय से धन हानि बंद होती है ,ऋण के उतरने के योग प्रबल होते है।
कर्ज से मुक्ति के लिए लाल किताब के उपाय
- नित्य चींटीयों को शक्कर मिलाकर आटा / या पंजीरी ( आटे में चीनी को भून कर ) किसी पेड़ के नीचे या जहाँ पर चींटियों का बिल है वहाँ पर डालना है ।
- नित्य रात्री में सोने से पहले घर की रसोई में बाल्टी में पानी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है। इसके अतिरिक्त बाथरूम में भी बाल्टी को पानी से भरकर रखें इससे जीवन में उन्नति मिलती है
- यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और अपने इष्ट या ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें ।
कर्जनाशक यंत्र
ताम्रपत्र पर कर्जनाशक मंगल यंत्र (भौम यंत्र) अभिमंत्रित करके पूजा करें या सवा चार रत्ती का मूंगायुक्त कर्ज मुक्ति मंगल यंत्र अभिमंत्रित करके गले में धारण करें |