म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानना बेहद ज़रूरी है। साधारणत: म्युचुअल फंड अपने निवेशकों से पैसे इकट्ठा करके शेयर में निवेश करती है ,और इसके लिए निवेशकों को भुगतान भी करना होता है।
यदि आप जानना चाहते है कि म्युचुअल फंड में निवेश करने के सबसे अच्छे तरीके कौन से है, या अधिकतम लाभ कैसे कमाया जाए तो निम्न बातों पर गौर करें:-
विभिन्न श्रेणियों में निवेश:- आमतौर पर, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप समय समय पर अलग प्रदर्शन करते रहते है इसलिए पूँजी का इस प्रकार की विभिन्न श्रेणियों में निवेश करने से आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। फ्रेंक्लिन इंडिया स्मॉलर कंपनियों का फण्ड ,ज्यादातर छोटी कंपनियों पर केंद्रित होता है। पिछले 1 वर्ष में 100% लाभ दिया और पिछले 5 वर्षों में 24% का सालाना रिटर्न दिया है। मिड-कैप फण्ड प्रत्येक वर्ष आपको ऐसा लाभ नहीं दे सकता किंतु इस प्रकार के मिड-कैप फण्ड में निवेश करके आप अधिकतर लाभ प्राप्त कर सकते है।
SIP के द्वारा निवेश:- म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए SIP एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। म्युचुअल फंड के माध्यम से प्रत्येक माह निवेश की जाने वाली राशि समय के अंतराल में एक अच्छी राशि को निर्मित करती है। परन्तु यह बात बहुत कम लोग जानते है कि हम 12% के वार्षिक लाभ के साथ कारकों में SIP के द्वारा प्रति माह 5000 रूपये का निवेश करके 15 वर्षों में 25 लाख रूपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
निवेशक उन क्षेत्रों में निवेश करें जिनमें उसे बेहतर प्रदर्शन की सम्भावना नज़र आ रही हो। कुछ अधिक जोखिम उठाने वाले निवेशक होते है जो सेक्टर फंड जैसे उच्च जोखिम वाले फंड में निवेश करना चाहते है। ऐसे निवेशकों को सोच- विचार करके उन फंड में में निवेश करना चाहिए जिनकी भविष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सम्भावना हों। उदाहरणत: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, ये सेक्टर अभी कुछ उच्च स्तर पर है परन्तु अभी 3 से 5 वर्षों के भीतर इसके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं।